Grab the widget  Get Widgets

reward me free sg

A

UTR TR 70

tag

chi

Sunday, 9 September 2012

फेसबुक पेज बनाए और अपने ब्लॉग की हर पोस्ट को लोगो तक पहुचाए



5
आपने मेरी पिछली पोस्ट में देखा ही होगा की केसे आप अपने ब्लॉग को फेसबुक से जोड़ सकते हो मेरी उस पोस्ट को पढ़कर बहुत से लोगो ने अपने ब्लॉग को फेसबुक से जोड़ ही दिया होगा वेसे तो सबने फेसबुक पर अपनी आईडी बनाई ही होगी लेकिन बहुत कम लोगो को फेसबुक पेज के बारे में पता होगा आपने फेसबुक पर बहुत से ऐसे पेज देखे होंगे जिसमे एक लाइक नाम का बटन होता है जिस पर आप क्लीक कर के उस पेज से जुड़ जाते तो और जो भी उस पेज पर अपडेट होती है उसके बारे में आपको अपने फेसबुक आईडी पर ही पता चल जाता है फेसबुक पेज एक ऐसी सुविधा है जिसे बनाने के बाद लोगो को आपको फ्रेन्ड रिग्वेस्ट नहीं भेजनी पड़ती बल्कि जिसे भी आपका पेज पसंद आएगा वो लईक बटन पर क्लीक करते ही आपके पेज के साथ जुड़ जायेगा और उसको आपके ब्लॉग के अपडेट के बारे में फेसबुक पर ही पता चलता रहेगा 
पहले मेरी भी आईडी फेसबुक पर थी इस पर मेरे ब्लॉग के अपडेट भी आते थे और बहुत से लोग मेरे साथ जुड़े हुवे भी थे लेकिन पिछले साल मैंने फेसबुक से अपनी आईडी डिसेबल कर दी अब मैं फेसबुक पर नहीं हु लेकिन आप लोगो को फेसबुक पेज केसे बनाते है इसकी जानकारी दे रहा हु ताकि आप भी फेसबुक पेज बना कर अपने ब्लॉग का प्रचार दूर दूर तक सको 
अगर आप भी फेसबुक पर अपना पेज बनाना चाहते है तो सबसे पहले फेसबुक पर जाये  और वहा  सबसे निचे Create a Page पर क्लीक करे जेसा आप निचे चित्र में देख रहे है 
इसके बाद Brand or Product पर क्लीक करे जेसा निचे चित्र में दिखाई दे रहा है 
निचे चित्र के अनुसार पूरी जानकारी भरकर Get Started पर क्लीक करे 
अगर आपकी पहले से फेसबुक पर आईडी बनी है तो I already have a Facebook account पर क्लीक करे वरना I do not have a Facebook account पर क्लीक करके नयी आईडी बना ले जेसा निचे चित्र में दिखाई दे रहा है 
जब आपका पेज बन जाये तो उसमे पूरी जानकारी भर दे Choose your custom URL पर वाले विकल्प पर आकर अपने पेज का मनपसंद नाम लिख कर ओके पर क्लीक कर दे जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है 
इस प्रकार आपका फेसबुक पर पेज बन जायेगा अब कोई भी आपके फेसबुक पेज पर लाईक बटन पर क्लीक कर के उससे जुड़ जायेगा ये तो बात थी फेसबुक पेज बनाने की और अब बात अपने ब्लॉग या वेबसाईट को फेसबुक से जोड़ने का तरीका
वेसे तो आपने मेरी पिछली पोस्ट में भी ब्लॉग को फेसबुक से जोड़ने के बारे में पढ़ा था लेकिन आज मैं आपके लिए उससे भी बेहतरीन साईट लेकर आया हु जिस पर जाकर आप फेसबुक के साथ साथ ट्विटर पर भी अपने ब्लॉग की हर पोस्ट पंहुचा सकते हो इस साईट की सबसे बड़ी और खाश बात ये है कि अगर आपकी फेसबुक पर बहुत सारी आईडी है या आपके दोस्तों कि आईडी है तो आप अपनी फेसबुक कि आईडी के साथ साथ और आईडी पर भी एक साथ अपने ब्लॉग कि पोस्ट भेज सकते हो यानि आप इसमें जितनी मर्जी आईडी एड करे आपकी पोस्ट हर आईडी पर जाएगी 
अब आपको बताता हु कि कैसे आप अपने ब्लॉग की पोस्ट को फेसबुक पेज से जोड़ सकते हो सबसे पहले आप इस साईट पर जाकर अपना एकाउंट बना ले इसके बाद फीड नेम में अपनी फीड का नाम और पता भर दे जैसा निचे दिख रहा है 
इसके बाद फेसबुक पर क्लीक करके पर क्लीक करने के बाद Connect with Facebook पर क्लीक कर दे कर दे जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है 
इसके बाद Pubilc पर क्लीक करने के बाद Go to App पर क्लीक कर दे
इसके बाद Allow पर क्लीक कर दे
अब आपके सामने उसी साईट की विंडो खुलेगी जिसमे आपको Create Service पर क्लीक करना है
इतना सब करने के बाद आपकी हर पोस्ट ऑटोमेटिक फेसबुक पर पहुच जाया करेगी और जो लोग आपकी फेसबुक आईडी से जुड़े है वो लोग फेसबुक आईडी पर आपकी पोस्ट पर क्लीक करके सीधे आपके ब्लॉग पर आकर आपकी पोस्ट पढ़ सकते है

आप चाहो तो मेरे ब्लॉग की फीड लेकर भी मेरी हर पोस्ट को अपनी फेसबुक आईडी पर दिखा सकते हो 



Read more: http://www.hinditechguru.com/2012/04/blog-post_27.html#ixzz25yo2YPtL


Shaadi.com Indian Matrimonials

No comments:

Post a Comment

y

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

this

page no

Blogger Tips And Tricks|Latest Tips For Bloggers Free Backlinks

adsring