ive slept with 300 people and have to have at least five orgasms a day : ख़बरें: आज तक
Shaadi.com Indian Matrimonials
.....एक महिला का दावा है कि वह 300 लोगों के साथ हमबिस्तर हो चुकी है. यही नहीं उसे सेक्स करने की लत है और वह दिन में पांच घंटे ऑर्गैज़म करती है.
और भी...
इंग्लैंड के तटीय शहर क्रोमर की रहने वाली 24 वर्षीय नेसा जे सेक्स की लत से निपटने में नाकाम रहीं और अब वे इसके लिए थेरेपी भी ले रही हैं. उनके मुताबिक, 'अगर मैं दिन में पांच बार सेक्स के जरिए चरम पर न पहुंचूं तो मेरी हथेलियों पर पसीना आ जाता है, मुझे गुस्सा आने लगता है और मुझे खुद को संतुष्ट करने की जरूरत महसूस होने लगती है'.
नेसा ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर खुद को सेक्स टॉयज़ का फिलॉसफर और बॉइंकोलॉजिस्ट (सेक्स पर लिखने वाला) बताया है. नेसा कहती हैं कि वह 'किसी के साथ' भी सेक्स कर सकती हैं. यही नहीं वह सुपर मार्केट जाकर भी अपने लिए सेक्स पार्टनर तलाशती रहती हैं. उनके मुताबिक, 'पहले मैं उन लोगों से बात कर यह देखती हूं कि कहीं वो खतरनाक तो नहीं, लेकिन जब मुझे लगता है कि सब ठीक है तो हम एक साथ घर जाते हैं'.
नेसा ने 16 साल की उम्र में अपनी वर्जिनिटी खो दी थी और तब से ही सेक्स के लिए उनकी प्यास बढ़ती गई, लेकिन अब वे अपना ज्यादातर समय सेक्स टॉयज रिव्यू करने में लगाती हैं. उन्होंने अब तक 2,000 सेक्स टॉयज की जांच की है और उनका कहना है कि इस पेशे की वजह से उन्हें अपनी लत से निपटने में मदद मिलती है.
नेसा का कहना है कि उन्हें महिलाओं और तीन पार्टनर्स के साथ सेक्स करना भी अच्छा लगता है. हालांकि पहले उनके कई सारे पार्टनर थे, लेकिन फिलहाल एक ही है. उनकी सेक्सुअल आदतों की वजह से कई दोस्तों ने उनका साथ छोड़ दिया. नेसा की महिला दोस्तों ने उनसे इसलिए संबंध तोड़ दिए क्योंकि उन्हें लगता था कि उनके ब्वॉयफ्रेंड नेसा की ओर आकर्षित हो सकते हैं.
नेसा कहती हैं, 'कई बार मैं महिनों तक अपने पार्टनर्स के साथ सेक्स नहीं करती. हम बाहर जाते हैं, खाना खाते हैं और सिनेमा देखते हैं. पहले मैं एक महीने में करीब 30 पुरुषों के साथ हमबिस्तर हुआ करती थी, लेकिन अब मेरा एक ही पार्टनर है. मेरा मानना है कि सेक्स का मजा लेने के लिए भावनात्मक होना भी जरूरी है'.
उनके मुताबिक, 'मैं अपनी उम्र के दूसरे लोगों की तरह ही जिंदगी जी रही हूं. मैं दोस्तों से मिलती हूं, मैं लिखती हूं, मेरी भी तमन्नाएं हैं. सेक्स एडिक्शन में मेरा विश्वास नहीं है. हो सकता है कि कुछ लोगों की तुलना में मैं ज्यादा सेक्स करती हूं, लेकिन ये स्वास्थ्य के लिए अच्छा है क्योंकि मैं इसे लेकर सकारात्मक हूं और मैं प्रशिक्षित सेक्स एजुकेटर भी हूं. इसलिए मैं हमेशा इस बात का खयाल रखती हूं कि मैं सुरक्षित सेक्स करूं और नियमित रूप से अपनी जांच कराऊं'.
उन्होंने कहा, 'मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं. मैं जैसी हूं वैसी ही रहूंगी'.
और भी...